जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश पचोर से सत्येंद्र जाटव
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो मंत्री मध्य प्रदेश सरकार ने नियुक्त की है इसी में से एक मंत्री मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के मंत्री नारायण सिंह पवार के गृह जिले में मछली पालनका ठेका संचालित
करने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार से ₹300000 प्रत्येक माह की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की गई लोकायुक्त की टीम ने मछुआ मत्सीय महासंघ के एक आउटसोर्स कर्मचारी मुबारक गोरी को ₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जबकि जिला एवं मत्साल
महासंघ की जिला अधिकारी सुरेखा को भी लोकायुक्त टीम ने आरोपी बनाया है मतलब व्यावसायिक अनवर कादरी निवासी कदर बाजार सेन रोड इंदौर द्वारा लोकायुक्त एसपी भोपाल को लिखित शिकायत की गई थी जिसके फल स्वरुप कार्रवाई की राजगढ़ में जो की कुंडलिया डैम है उसमें मसाला पालन के लिए
उन्होंने 7 साल का ठेका लिया गया था जो कि नवंबर 2024 में लिया गया उक्त डैम में ठेकेदार द्वारा काम चालू करने के लिए एवरेज में रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की गई अप पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पड़कर भ्रष्टाचार का बंदा फोड़ किया
अब यह सोचने वाली बात है कि नगर में और जिले में दो मंत्री कम कर रहे हैं वह टेंडर प्रक्रियाओं में करोड़ों के टेंडर होते हैं जिसमें परसेंटेज की मांग करते हुए ठेकेदारों से अनैतिक व्यवहार करते हैं काम नहीं करने देते यह सोचने का विषय है क्या
जीरो टोलरेंस काम करने का प्रचार प्रसार करने वाली सरकार के मुख्यमंत्री मंत्री और अधिकारी कहां तक जीरो टॉलरेंस का कार्य कर रहे हैं कि आप और हम सब जानते हैं अब देखना यह है कि अधिकारी कुछ बड़े मगरमच्छों को बचाते हुए केवल छोटे कर्मचारी पर ही कार्रवाई करेंगे क्या