अधिकारियों को दिये निर्देशजनता की समस्याओं का निराकरण करना मेरा प्रथम दायित्व-गोपालसिंह इंजीनियर
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
जनता की समस्याओं को सुनने एवं उनकी समस्याओं का हल करने के उद्देश्य से आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने प्रत्येक बुधवार को अपने कार्यालय में
जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया है । आज बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा आपकी समस्याओं को सुनना एवं उसे हल करना मेरा प्रथम दायित्व है।
आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । आज जनसुनवाई में प्रताणना,सीसी रोड निर्माण,वृद्धावस्था पेंशन,इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने,बिधुत प्रकरण,खसरा खतौनी का रिकार्ड दुरुस्त कराने,
टेंकर प्रदाय करने,डीजे बजाने की अनुमति दिलाने,स्वेच्छिक स्थानांतरण,रिटेरिंग वाल निर्माण कराने, मंदिर में निर्माण कार्य मे सहयोग करने जैसे प्रमुख विषयो के आवेदन प्राप्त हुए। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को नये साल की
शुभकामना दी एवं उनेह भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। आज जावर मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पहुच कर विधायक जी से जावर मंडल के लोगो की मांगो को लेकर चर्चा की।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)