आगर-मालवा मध्यप्रदेश

विधायक पहुंचे गौशाला का उद्घाटन करने अव्यवस्था देख भड़के, समिति और पंचायत कर्मियों को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम नहीं तो दोषियों को भेजेंगे जेल। कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

विधायक पहुंचे गौशाला का उद्घाटन करने अव्यवस्था देख भड़के, समिति और पंचायत कर्मियों को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम नहीं तो दोषियों को भेजेंगे जेल। कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

आगर – विधायक मधु गेहलोद ग्राम पंचायत रणायरा राठौर की श्री कृष्ण गौशाला का आज उद्घाटन करने पहुंचे तो अव्यवस्था देख कर गौशाला समिति और पंचायत कर्मियों पर भड़क गए और कहा कि मुझे 7 दिन में शुचारु रुप से व्यवसथित तरिके से गौशाला को चालु करें, अन्यथा गौशाला की चांज करवा कर दोषियों को जेल भेज दुंगा।


गौशाला का आलम देख कर हर कोई हो सकता है नाराज , जगह जगह शराब की खाली बोतलें पडी़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि गौशाला शराबियों का अड्डा बन चुकी है। पहले गौशाला के गेट चोरी हो गये, फिर लाइट पंखे चोरी हो गये जिसकी ग्राम पंचायत द्वारा कानड़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन चोर पकड़े नहीं गये । इसलिए गौशाला का संचालन करना परेशानी का कारण बन गया। समितियों द्वारा भुसा भी भरा गया लेकिन वह भी रखरखाव के अभाव में खराब हो गया। अब नव निर्वाचित भाजपा विधायक मधु गेहलोद गौशाला को चालु करनेवाले के लिए जगह जगह भ्रमण कर रहे हैं। इसी दरमियान ग्राम पंचायत रणायरा राठौर की गौशाला का उद्घाटन करने के लिए दो बार तारिखों को बदलना पड़ा, फिर भी पंचायत एवं समिति के शुस्त रवैये के कारण आज भी उद्घाटन नहीं हो पाया ।

इस समय गौशाला में न ही गेट बैठे हैं और न ही बिजली,पानी और भुसे,की व्यवस्था है। न ही चौकीदार और न ही ग्वाला बनाया गया है । सरकार के लाखों रुपये अभी व्यर्थ ही नजर आते दिख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि विधायक जी के 7 दिन के अल्टीमेटम का असर होगा या नहीं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, सुंदर यादव, मनीष सोनी, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया,पंकज मित्तल ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि बालाराम सोलंकी, उपसलपंच प्रतिनिधि गोपाल व्यास,परमआनंद मालवीय,मनोहर सिंह, रमेश चन्द्र सोनगरा, दिलीप सिंह झाला,भूतपूर्व सरपंच भागीरथ मालवीय, नागु सिंह,दिलीप सोनगरा, रामप्रसाद सोनगरा,संतोष कुमार सोनगरा पत्रकार, दिपक मालवीय,राहुल मंडोर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts