गुना शिक्षा

गुना। शिक्षा का नए सत्र का प्रारम्भ परंपरागत एवं संस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया

कबीर मिशन समाचार :-जिला प्रतिनिधि रामहेत बरोलिया की रिपोर्ट

गुना- शांति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी विद्यालय परिवार रूठियाई विद्यालय यथावत रूप से 1 जुलाई 2023 सुबह 08:00 बजे चालू किया गया माँ सरस्वती जी को दीप प्रज्ज्वलित और तिलक लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

शिक्षकों के द्वारा बच्चों को तिलक लगा कर एवं बच्चों के द्वारा शिक्षकों को तिलक लगा कर स्वागत किया गया और बालसभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीत, कविताएँ आदि किये गये| प्राचार्य श्री जितेन्द्र धाकड़ सर जी ने बच्चों को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि जीवन मैं आगे बढ़ने के लिये अनुशासन बहुत जरूरी हैं, विद्यालय हमें अनुशासन सिखाता हैं, जिससे हम जीवन मैं सफलता प्राप्त करते हैं |

विद्यालय संचालक श्री आशीष शंकर तिवारी सर एवं श्रीमति गिरजा मेम कहा कि आपको पिछले परिणाम से और अच्छे परिक्षा परिणाम के लिये तैयारी करना हैं, इसके लिये आपको आपके मन और आत्मा को एकाग्र करना बहुत जरूरी हैं|

निशा मेम, श्री मति यशोदा मेम, श्री मति सविता मेम, भगवती बाई, ब्रजनारायण सर, नरवरिया सर, मनीष सर, आदर्श कुमार प्रजापति सर समस्त शिक्षकों ने शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाया |

About The Author

Related posts