दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा दतिया के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना सिनावल पुलिस को दिनांक 18.10.2024 को ग्राम डंगरा मे नदी तरफ से एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर 275 डीआई मय रेत से भरी हुई ट्राली के आता हुआ दिखाई दिया, जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पक़डा ट्रेक्टर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धीरज उर्फ धीरू पुत्र जगदीश जाटव उम्र 30 साल निवासी डंगरा जिला दतिया का होना बताया। ट्रेक्टर चालक धीरज से ट्रेक्टर में भरी हुई रेत की रायल्टी के बारे में पूछताछ की गयी। ट्रेक्टर चालक धीरज जाटव ने रेत की रायल्टी नहीं होना बताया।
लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर 275 डीआई एक्स पी प्लस मय अवैध रेत से भरी हुई ट्राँली ट्रेक्टर चालक धीरज के कव्जे से जप्त कर पुलिस कब्जे लिया जाकर, आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिनावल अरविन्द भदौरिया, प्रआऱ. 650 राजबीर, आर. 1011 मोनू राठोर, आर. 272 हेमन्त सिंह कुशवाह, आर. 873 विक्रम भदौरिया, आर. 964 सुनील शर्मा, आर. 118 मुकेश रावत की अहम भूमिका रही।