राजगढ़ शिक्षा

सीएम राइस स्कूल के शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं सहभोज का कार्यक्रम प्राचार्य द्वारा किया गया

कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव

जीरापुर -: स्कूल, संस्था, संगठन एवं संस्थान इत्यादि जो भी हो यदि सकारात्मक सोच के साथ अच्छे नेतृत्व का धनी मुखिया हो तो उसकी पूरी टीम हर क्षेत्र मे कुशल मार्गदर्शन से सफल एवं उच्च परिणाम भी निश्चित ही प्राप्त करते हैं ऐसी ही सकारात्मक सोच विचार के धनी सीएम राइज स्कूल जीरापुर के संस्था प्राचार्य कैलाश शर्मा है जो हमेशा अपनी पूरी टीम के शिक्षको के साथ सलाहवार्ता कर स्कूल के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई स्तर में इजाफा करने की ऊर्जा संचार करते हैं। जिसका परिणाम भी प्रत्येक वर्ष स्कूल के रिज्लट में श्रेष्ठ सफलता के साथ दिखाई दिया है।

इस सफलता का श्रेय भी श्री शर्मा ने स्कूल स्टाफ के शिक्षक साथियों की टीम को दिया शिक्षकों की मेहनत प्रयास के कारण ही छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा मे श्रेष्ठ ओर अच्छे प्रतिशत के साथ परिणाम दिया प्राचार्य श्री शर्मा ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बीते वर्ष स्कूल स्टाफ के शिक्षको से छात्रों की मेहनत कर पढ़ाई करवाने की बात कहते हुए कहा था कि यदि आप लोगों की कड़ी मेहनत से स्कूल का श्रेष्ठ परिणाम आया तो मेरी ओर से शिक्षक सम्मान समारोह के साथ सहभोज आयोजन किया जायेगा।

इसी को लेकर शुक्रवार को स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि विनोद चौधरी संकुल प्राचार्य, बीईओ जगदीश बैरागी, बीआरसी गजेन्द्र शर्मा, बीएसी जगदीश वर्मा,रामप्रसाद वर्मा, सुरेश दांगी, योगेंद्र मंडलोई की उपस्थिति में सबसे श्रेष्ठ परिणाम देने वाले सीएम राइज स्कूल टीम के तीन शिक्षक को साफा माला पहनाकर सम्मानित किया। जिन्होंने छात्रों की पढ़ाई में जी तोड मेहनत कर परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दिया ऐसे शिक्षक गिरीराज गुप्ता ,नीरज निमावत कन्हैया लाल दांगी का संस्था प्राचार्य कैलाश शर्मा द्वारा सम्मानित कर अगले वर्ष से भी अधिक परीक्षा परिणाम आने की बात रखी।

इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा इस मौके पर संकुल प्राचार्य श्री चौधरी ने संस्था के प्राचार्य और उनके पूरे स्टाफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस शाला का कार्य ओर टीम वर्क प्रेरणा स्रोत है कार्यक्रम का संचालन अनिल पुष्पद ने एवं आभार प्रदर्शन रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

About The Author

Related posts