उत्तरप्रदेश

पुलिया की रेलिंग गिरी बड़ी दुर्घटना की आशंका

कबीर मिशन समाचार/ कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

संवाददाता

योगेश गोविन्द राव/ कप्तानगंज,

रामकोला क्षेत्र के पपउर -माधोपुर मार्ग पर अमडरिया माइनर पर बनी पुलिया की रेलिंग वर्षो से टूटी हुई है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है । रात के अंधेरे में वाहनों के नहर में गिरने की आशंका बनी रहती है।

रामकोला ब्लाक मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूरी पर पपउर ग्राम सभा के अंतिम छोर पर अमडरिया माइनर बहती है। इसी माइनर पर दशकों पूर्व पुलिया बनी जो माधोपुर गौजही, माघी मठिया, नौगावांसेखुई आदि गांव को जाने वाली सड़क को जोड़ती है।

ग्रामीण बताते हैं कि पुलिया का रेलिंग बरसों से टूटा हुआ है। चुनाव के समय प्रत्याशियों को दिखाया गया । प्रत्याशी वादा करके चले गए कि चुनाव जीतने के बाद इसको बनवा दिया जाएगा । लेकिन आज तक किसी ने इसकी सुधार नहीं कराया इस रेलिंग विहीन पुलिया पर कुछ माह पूर्व एक पिकअप वाहन पलट गया था। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद चालक को बचाया गया । बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची थी ।

गांव के लोगों का आवागमन रात विरात इस राह से होता है नहर में गिरने की आशंका बनी रहती है। पपउर गांव निवासी शिवपूजन पांडेय, महेंद्र राव, दिनेश पांडेय, जय प्रकाश राव, राजेंद्र राव, संजय राव आदि बताया कि कई वर्षों से पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है। ग्रामीणो ने प्रशासन से पुलिया की रेलिंग बनवाने की मांग की है।

About The Author

Related posts