कबीर मिशन समाचार सोनकच्छ जिला देवास।सुनील चौहान की रिपोर्ट
उपायुक्त सहकारिता देवास ने बताया कि अब उन सहकारी संस्थाओं पर कठोर कार्यवाही की जावेगी,जो अपना कार्य उपविधि अनुसार नहीं कर रही है या जिन संस्थाओं ने इनके पंजीयन के बाद से ही कार्य बन्द कर रखा है।समीक्षा के दौरान उपायुक्त सहकारिता जिला देवास द्वारा परिसमापकों को निर्देश दिये है
कि सभी संस्थाओं के पंजीयन निरस्ती के प्रस्ताव प्रस्तुत करें , जो कार्यशील नहीं है। बताया गया है कि ऐसी संस्थाओं में दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्या पुरा , चिल्खी,करनाखेड़ी , सुलगांव ,पटरानी,खोखरिया , दतोत्तर ,पोलायजागीर , पत्थरगुराड़िया बरोठा , रहमानपुरा ,जानसूर बामनीखुर्द , बिल्लोदा,बामनीबुजुर्ग , शेरगुना , भुवाना,पिपल्दा ,बांगर ,रेवाड़ी , बापल्या ,चिचली ,सन्नौद
, खुड़गांव,मेलपिपल्या,महिगांव जियागांव ,जनोईखेड़ी खुड़गांव, भीलखेड़ी ,जूनापानीबुजुर्ग , गनोरा,गाड़ागांव,कांकरिया , रिजगांव बिजलगांव,देवला , देवनगर,उदयनगर, करोंदमाफी, तुरनाल ,भिलाई , ओढ़नी ,पलासी, महूड़िया , डापकाखेड़ा ,गोरबा , सिरोल्याखुर्द , कांछीगुराड़िया
, घटियाभाना , बरबईखेड़ा , मोरूखेड़ी ,कवलासा , आनंदनगर , पाटाखाल अम्बेडकर महिला दुग्ध सस्था पिपलरावा ,अचलूखेड़ी , सादीपुरा, कोपला ,करोंदबुजुर्ग , गुडबेल ,नांदोन ,डोकाकुई , बावड़ीखेड़ा ,मोरूखेड़ी , भूतियाखुर्द,जगदीशपुरा , खजूरियाकंका ,साख संस्थाओं में कुलदीप सह संस्था मर्या . देवास
,सांईलक्ष्मी साख , स्टेण्डर्ड मिल कामगार साख एस कुमार सिनफेब्स साख नवजागृति साख सहयोग साख ,स्टीलट्यूब साख गजरा विव्हेल कर्म .साख ,रतन श्री साख .एस एण्ड गियर्स साख , एम पी साख , जिला राजस्व तृतीय , चतुर्थ साख देवास एवं शिक्षक साख लोहार्दा स्वायत्त शासन
साख सोनकच्छ,शहरी उपभोक्ता भण्डारों में भारतीय सह भण्डार मर्या देवास , विश्वास भण्डार , दूर्गेश्वरी भण्डार , वैदिक भण्डार , श्री आनन्द महिला भण्डार देवास प्रियदर्शिनी भण्डार , न्यू आदर्श भण्डार सोनकच्छ इसी प्रकार बीज सहकारी संस्थाओं से मां उमिया बीज उत्पा.सह.संस्था मर्या भमोरी , श्रीराम बीज सामगी , मुस्कान बीज खारपा
, जय बलराम बीज नामनपुर , दयाल बीज क्षिप्रा ,नवजागृति बीज सोनखेड़ी ,आदर्श किसान बीज अजनास ,वसुन्धरा बीज खूटखेड़ा ,बलराम बीज चौबाराजागीर ,चामुण्डा फल साग सब्जी भौरासा ,देवश्री फल साग सब्जी मुरम्या,चर्मकार सह संस्था गंवर्धपुरी ,श्री जी चर्मकार देवास , चर्मोद्योग नागदा , चर्मोद्योग जामली , मस्त्योद्योग संस्था किटी कोठड़ा,गणेश सिंचाई
सुकल्या,सिंचाईकिलोदा,अन्त्व्यवसायी सरस्वती रेत खदान देवमुण्डला, अन्त्व्यवसायी वीर बजरंग यातायात टोककला , अन्त्यव्यवसायी गायत्री रेत खदान गांगरदी , जय प्रकाश श्रमिक देवास ,हाथकरघा बुनकर शिक्षार्थी बुनकर , महाराजा अग्रसेन शीत गृह देवास प्रमुख है। यह कार्यवाही इतने बड़े स्तर
पर पहली बार की जा रही है ।इन सभी संस्थाओं के प्रबन्धको को भी निर्देश जारी किये है कि कार्यशीलता अथवा पंजीयन निरस्ती बाबद् प्रस्ताव परिसमापकों के माध्यम से जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें । आदेश की अवज्ञा करने संबंधी संस्थाओं की सम्पत्ति एवं बैंक में राशि राजसात करने की
कार्यवाही भी की जा सकती है । इन संस्थाओं के सदस्यों को अपनी अंश राशि अथवा अन्य राशि चाहिए हो तो वह परिसमापक से या उपायुक्त सहकारिता से सम्पर्क कर सकता है । 25 मार्च तक यह कार्यवाही पूर्ण की जानी है।