जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला आज दिनांक 19 नवंबर को गन्ना समितियों के संचालक मंडल का सदस्य व चेयरमैन चुने गए लोग सौभाग्यशाली हैं क्योंकि समाज व किसान सेवा के लिए इससे बड़ा कोई प्लेटफार्म नहीं है। पदाधिकारियों को चाहिए कि वे निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
यह पद उन्हें भविष्य में और बड़े सेवा का अवसर प्रदान करेगा।ये बातें मंगलवार को केनयुनियन रामकोला पंजाब के परिसर में चेयरमैन व संचालक मंडल का शपथ ग्रहण कराने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा।
उन्होंने कहा की वर्तमान में चेयरमैन व संचालक मंडल के अधिकार सीमित हो गए हैं बावजूद इसके उन्हें चाहिए कि किसान हित मे फैसले लें जहां जरूरत होगी मैं 24 घंटे सहयोग के लिए तैयार रहूंगा।
सांसद ने कहा की वर्तमान केंद्र व प्रदेश की सरकार में किसानों को गन्ना सप्लाई करने के 15 दिन के अंदर भुगतान मिल रहा है। कप्तानगंज की बन्द पड़ी चीनी मिल चलवाने और सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि अपना सौ फीसदी देंगे।
समारोह में उपस्थित खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने भी किसान हित मे हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने भी कहा की गन्ना किसानों को किसी तरह दिक्कत नहीं हो इसके लिए वे कटिबद्ध हैं।
इसके पूर्व सांसद ने चेयरमैन शांतीश शाही, उप चेयरमैन दीप कुमार राय व संचालक मंडल के सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंचासीन सभी अतिथियों को साल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर चैयरमैन व संचालक मंडल के सदस्यों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बैकुण्ठ शाही, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र, नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, संचालक राजेश प्रताप राव, अखिलेश्वर शाही, कुणाल राव, प्रभाकर शरण पांडेय, लक्ष्मीगंज केनयुनियन के चेयरमैन धनन्जय गोविन्द राव, सुभाष पाठक, अभिषेक शाही, शिवेंद्र शाही, सभासद भाजपा दिलीप वैश्य, सुरज गोविन्द राव, राजेश यादव, रामेश्वर गोविन्द राव केनयुनियन के सचिव अंगद वर्मा, बड़ेबाबू रामप्रताप तिवारी, प्रद्युम्न तिवारी, आदित्य सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।संचालन शिक्षक राकेश त्रिपाठी ने किया।
इसके बाद सांसद ने रामकोला खेतान केनयुनियन के चेयरमैन अम्बरीष राव मुन्ना व उनके संचालक मंडल के सदस्यों को शपथ समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ समारोह के बाद किसानों को इफको द्वारा निशुल्क बीज वितरण हुआ
इफको द्वारा किसानों को बात गया निःशुल्क बीजरामकोला पंजाब केनयुनियन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे इफको के एरिया मैनेजर राजकुमार ने समारोह में पहुंचे सभी किसानों को शब्जियों के बीज का कॉम्बो पैक निःशुल्क वितरित किया गया। चेयरमैन शांतीश शाही ने साल ओढ़ाकर इफको के एरिया मैनेजर व उनके टीम को भी सम्मानित किया।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !