धार स्वास्थ

गणपति घाट पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त। कंटेनर के ब्रेक फेल होने पर पीछे से ट्रक को मारी टक्कर।

कबीर मिशन समाचार, पवन सावले

इंदौर खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं घाट पर उतरने वाले लेन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के प्रतिदिन ब्रेक फेल हो रहे हैं जिसके कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं घाट पर 12 साल में करीब 400 लोगों की जान जा चुकी है उसके बावजूद भी घाट पर सिर्फ अस्थाई सुधार कर प्रशासन द्वारा इतिश्री की जा रही है ताजा मामला बुधवार शाम का है इस दौरान घाट उतार रहे एक कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए इससे आगे चल रहे ट्राले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जो सड़क पर आ गया।

जिससे घाट उतारने वाली लेन पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई जानकारी के अनुसार इंदौर से खलघाट की ओर आ रहा ट्राला गणपति घाट उतरते समय क्रमांक एमएच45 आर6356 के ब्रेक फेल होने से आगे चल रही ट्रक को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही है दोनों वाहन बीच सड़क पर खड़े खड़े हो गए।

जिसके कारण घाट उतरने वाली लाइन पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई करीब 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची गणपति घाट पर हादसे होने का एक ही कारण है। घाट का उतरने वाली प्लेन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण उतरने के दौरान वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते हैं वह अपने से आगे चल रहे वाहनों को अपनी चपेट में ले लेता है नीचे खाई में गिर जाता है घाट पर ऐसे कहीं हादसे हो चुके हैं।उसके बावजूद भी घाट पर जल्द सुधार नहीं किया जा रहा है

About The Author

Related posts