मध्यप्रदेश राजगढ़

CM राइस स्कूल मऊ का कार्य प्रगति पर l शासकीय स्कूल मे प्राइवेट जैसी सुविधा मिलेगी बच्चों को।

कबीर मिशन समाचार

पचोर/राजगढ़देवेंद्र सिंह भिलाला

मध्य प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल जिले के हर ब्लॉक में एक-एक CM राइस स्कूल खुला जा रहा है, यानि की जो स्कूल पहले से है उसी स्कूल को CM राइस किया जा रहा है इस स्कूल में एक प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा हो जाएगी l ऐसा ही स्कूल राजगढ़ जिले के सारंगपुर ब्लॉक के ग्राम मऊ में CM राइस स्कूल का चयन किया गया है, पौधरोपण करते हुऐ हाई सेकेंडरी स्कूल मऊ- प्राचार्य हेमराज जी पुष्पद ने पत्रकार वार्ता में बताया की हमारे राजगढ़ जिले में पांचो ब्लॉको में खोला जा रहा है प्राचार्य ने बताया की इस CM राइस स्कूल मैं एक प्राइवेट स्कूल जैसी तमाम सुविधा हो जाएगी अभी स्कूल में दो बड़े बड़े LCD आ गये हैं कंप्यूटर, स्टेशनरी तथा कई प्रकार के सामान अभी आना बाकि है ।

उन्होंने बताएं की स्कूल की बाउंड्री वाल का काम चल रहा है फिर इस पर चित्र कारी की जाएगी l स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चे बच्चीयों को लाने ले जाने के लिये शासन प्रशासन द्वारा बस सुविधा दी जावेगी जोकि 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गाँव मैं यह बस चलाये जावेगी lअध्यापक योगेश जी सिसोदिया ने बताया की स्टॉप को भी ड्रेस अनिवार्य कीया गया है, बच्चों के साथ ही स्कूल स्टॉप को ड्रेस पहन कर आना होगा l उपस्थित स्कूल स्टॉप गण अध्यापक जावेद बैग मिर्ज़ा, रमा गुप्ता, राजेश जी परमार, नीरज शर्मा आदि स्टॉप मौजूद रहे l

About The Author

Related posts