खरगोन मध्यप्रदेश शिक्षा

भ्रमण के दौरान अनुपस्थित मिली शिक्षिका का एक दिन का वेतन कटा

शिक्षा गुणवत्ता मेरी प्राथमिकता- जिला शिक्षा अधिकारी।

कबीर मिशन समाचार खरगोन ब्यूरो विशाल भमोरिया।

खरगोन। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमेन्द्र वडनेरकर ने शनिवार को शासकीय उ.मा.वि बलकवाड़ा, शासकीय उमावि बामन्दी, शासकीय उमावि रेगवा, शासकीय मावि भीलगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय में शाला की एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली। जिला शिक्षा अधिकारी श्री वडनेरकर ने अनुपस्थित शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटे जाने के आदेश दिये जा रहे है। साथ ही शासकीय कन्या उमावि कसरावद का निरीक्षण किय। कसरावद में शिक्षा गुणवत्ता मेरी प्राथमिकता है यह बात जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमेन्द्र वडनेरकर ने कही।

कन्या हायर सेकेंडरी के शिक्षकों की बैठक लेकर अच्छे कार्य की सराहना की और शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही। शिक्षकों को समय पर शाला में उपस्थित होकर शिक्षण करे। अपने विषय का समय सीमा में अध्यापन करे। कन्या हायर सेकंडरी प्राचार्य श्री राजेश मालवीय ने कहा कि संकुल में शिक्षा गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।

About The Author

Related posts