छतरपुर

मप्र में रेलवे के यह बड़े अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, CBI की बड़ी कार्यवाई

अज़ीम खान, कबीर मिशन समाचार

कटनी में पदस्थ रेलवे के सीनियर डीएमई को सीबीआई की जबलपुर की टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीनियर डीएमई ने एक ठेकेदार से हाईड्रोलिक मशीन के बिल भुगतान के बदले में रिश्वत की मांग थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की थी। जिसके बाद सीबीआई जलबपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीनियर डीएमई को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि रेलवे में उसने चार हाईड्रोलिक मशीन सप्लाई की थी। जिसके लिए रेलवे को 30 लाख रुपए का बिल भुगतान करना था। बिल भुगतान के बदले में रेलवे के सीनियर डीएमई एसके सिंह द्वारा 70 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। जिस पर 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।

सीनियर डीएमई द्वारा की गई रिश्वत की मांग की शिकायत उसनके द्वारा जबलपुर सीबीआई में की गई थी। जिसके बाद सीनियर डीएमई को रिश्वत लेते पकड़ने की योजना बनाई गई। अंकित शर्मा ने सीनियर डीएमई एसके सिंह को जैसे ही रिश्वत के 40 हजार रुपए दिए, तभी सीबीआई की टीम ने सीनियर डीएमई को रिश्वत के रुपए सहित पकड़ लिया।

About The Author

Related posts