कसरावद। खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम बाड़ी के निवासी आशीष मीणा ने गुरुवार को वॉट्सएप पर भारतीय संविधान निर्माता के ऊपर अभद्र टिका टिपणी कर दी गई थी। जिससे सामाजिक गुरूपो में शेयर होने से भीम आर्मी व समाजसेवियों में आक्रोश व्यक्त हो गया।
सभी भीम आर्मी पदाधिकारी समाजसेवीयो ने शुक्रवार को कसरावद नगर परिषद में एकत्रित होकर आशीष मीणा से माफी नामा लिखवाकर संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भविष्य में ऐसा नहीं करने की इनायद दी गई।
जिसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील चौहान, महेश्वर विधानसभा आईसेल भोला चौबे, विनोद रावण, दिनेश कोठे, दीपक हतागले, अज्जू वास्कले, साजन भालसे, संदीप कनाडे, भोला कोचले आदि मौजूद रहे।
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया