उज्जैन मध्यप्रदेश

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उज्जैन पुलिस ने उज्जैन देहात के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च।

कबीर मिशन समाचार।

उज्जैन | आगामी विधान सभा चुनाव एवं त्योहारों को शांति पूर्वक एवं सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 19.10.2023 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के नेतृत्व में एस.डी.ओ.पी. नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव एवं एसडीओपी खाचरोद श्रीमति पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागदा श्री नलिन बुठोलिया थाना प्रभारी खाचरोद श्री नरेंद्र परिहार,थाना प्रभारी बिरलाग्राम श्रीमती पिंकी आकाश मय थाने के बल, आइटीबीपी का बल, शासकीय वाहन के साथ मौजूद रहे।

उज्जैन पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च नागदा से प्रारम्भ होकर बिरलागराम होते हुए खाचरोद जाकर समाप्त हुआ।फ्लैग मार्च के द्वारा, पुलिस ने विधानसभा चुनाव और त्योहारों के समय शांति और सुरक्षा की गवाही दी, और विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षित और सुखद माहौल बनाने का संकेत दिया।

About The Author

Related posts