कबीर मिशन समाचार
अनिल माँदलिया रतलाम
रतलाम आलोट के पास ग्राम कछालिया, बगुनिया, डेहरी,और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्या द्वारा मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों सीएम फेलोशिप के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक व में सीएम जन सेवा मित्रो को नियुक्त किया गया
जिसके अंतर्गत सीएम जन सेवा मित्रो के द्वारा ग्राम पंचायत कछालिया, में जन सेवा मित्र किशोर धाकड़ ने कबीर मिशन संवाददाता अनिल मादलिया को बताया कि कन्हैयालाल पाटीदार दूधिया नेपाल सिह देवडा व कन्हैयालाल पाटीदार दूधिया व मनीषा पाटीदार रणायरा जन सेवा मित्रों के द्वारा गूगल शीट फार्म भरा गया व ग्रामीण जनों से हार्ड कॉपी पर राज्य सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही शासन की योजनाओं से वंचित परिवारों का डाटा भी कलेक्ट किया गया और जन सेवा मित्र होने के नाते पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना को धरातल स्तर पर पहुँच रही या नहीं व घर घर जा कर योजना का स्वरुप देखने को मिला है।
कुछ समस्या आने पर तुरंत समाधान किया जायेगा और आगे भी आने वाली शासन की योजना का आपके द्वार पर पहुँचाने का कार्य हम करेंगे योजनाओं से जोड़ने का संकल्प व आश्वसन भी दिया गया जिसमें निम्न छोटी बड़ी योजना जैसे _ वृद्धा पेंशन योजना गरीब कल्याण योजना, किसान कल्याण योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची योजना, गांव की बेटी गांव की लाडली,छात्रवृत्ति योजना _किसान समृद्धि योजना लाडली बहना योजना,आयुष्मान योजना,शिक्षा को बेहतर बनाने वाली योजना गरीब किसान कल्याण योजना अंतर्गत व अन्य सभी योजना हर गरीब परिवार व प्रत्येक ग्राम प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने का कार्य हम करेंगे जिससे हमारे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री योजना गरीबों तक पहुंचाने का कार्य जनसेवा मित्र अपने पूर्ण स्वभाव से करेंगे ताकि कोई गरीब परिवार पिछड़ा व वंचित ना रहे l
आने वाली बाधा भ्रष्टाचार को खत्म करने में पूर्ण सहयोग करेंगे ताकि योजना जन जन तक पहुंचे और उसका शासन को पूर्ण रूप से फीडबैक मिले l और आ रही योजना शासन की लाडली बहना आपके बीच प्रारंभ हो रही है उसमें भी पूर्ण सहयोग करेंगे l हर माता-पिता का सपना पूर्ण होगा साकार कोई गरीब बेटी ना छूट ना पाए यही हमारा सबका सपना है और अभियान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रचार प्रसार किया गया ll