शिक्षा हरदा

लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम के बारे में बच्चों को प्रशिक्षण दिया

हरदा : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023

हरदा 20 दिसंबर 2023/ मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवा के तहत बुधवार को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबंध में शासकीय मॉडल स्कूल चौकड़ी व द हुकुमचन्द मेमोरियल हायर सेकण्ड्री स्कूल सिराली के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म ‘‘कोमल’’ दिखाई गई। प्रशिक्षण के दौरान पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास खिरकिया श्रीमती कविता चौधरी ने बच्चों को गुड टच बेड टच तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका का विवाह करना बाल विवाह की श्रेणी में आता है।

About The Author

Related posts