कबीर मिशन समाचार/उज्जैन,
जिला संवाददाता,
विजय सिंह बोड़ाना की रिपोर्ट,
उज्जैन जिले से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम सुमराखेड़ा में मेले का आयोजन किया गया है। जहां हर वर्ष की तरह इस बार भी होली के अगले दिन मेला लगा है। जो कि दो दिन लगता है।
जिसमे आसपास के दर्जनों गांवों के लोग मेला देखने उत्साह और उमंग के साथ आते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जाते हैं। जहां बच्चे एवं बड़े सभी झूले का आनंद लेते हैं साथ ही मिठाई एवं बच्चों के खिलौने की ढेर सारी दुकाने लगती है। मेले को एक विशेष नाम जात्रा से भी पहचाना जाता है।
More Stories
उज्जैन ई-केवायसी हेतु शिविर जारी
माधव बाग क्लीनिक उज्जैन की संचालिका डॉ प्रियंका शर्मा के उपचार द्वारा ह्रदय रोग, शुगर, बीपी, मोटापा व अन्य लोगों पर विजय प्राप्त किए रोगियों का सम्मान किया गया।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें