कबीर मिशन समाचार/मन्दसौर,
सुरेश मैहर संवाददाता
मंदसौर / गरोठ– नगर में जन सेवा समिति द्वारा कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, उसी कड़ी में जन सेवा समिति के अध्यक्ष कचरूलाल मगर एवं समन्वय परिवार संयोजक दिवाकर उपाध्याय के नेतृत्व में जन सेवा समिति द्वारा गरोठ नगर के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गरोठ में 58 बैग, शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में 24 बैग , क्षत्रिय खाती माध्यमिक विद्यालय में 54 बैग , न्यू विजन इंग्लिश स्कूल मे 21 बैग , शांति ज्ञान मंदिर स्कूल गरोठ मे 19 बैग एवं चित्रांश एकेडमी गरोठ में 16 स्कूल बैग पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओ को वितरित किये गये, साथ ही 8 बेग प्रतिभावन छात्रों को निशुल्क वितरित किए गए l सभी जगह कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया गया l
कार्यक्रम के उद्बबोधन में दिवाकर उपाध्याय द्वारा बताया गया कि सेवा संकल्प ही हमारा लक्ष्य है, इसी क्रम मे बच्चों को निशुल्क स्कूल बेग वितरित करने का अवसर प्राप्त हुआ है, कार्यक्रम में दिवाकर उपाध्याय ,कचरुलाल मगर वरिष्ठ समाजसेवी , राधेश्याम सेठिया सेवा निवृत लेखा अधिकारी, प्रमोद वर्मा पूर्व खेल एवं व्यायाम शिक्षक, रवि कोटवाल, शशि उपाध्याय ,राधेश्याम रत्नावत ( वरिष्ठ पत्रकार ) जन सेवा समिति सदस्यों सहित भगवान सिंह चौहान (विकास शिक्षा विकास खंड शिक्षा अधिकारी) , श्रीमति अर्चना जी मालवीय ( प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) , श्रीमति रेखा राजपाल (प्रधानाध्यापक कन्या माध्यमिक विद्यालय) , श्रीमति पदमा उपाध्याय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जानकारी डाक्टर मनोज उपाध्याय द्वारा दि गई।