कबीर मिशन सामाचार,
जयपुर ! अखिल भारतीय सालवी शुत्रकार महासभा के तत्वाधान में आज 1 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन सालवी ओजस्वी के निवास चितौडगढ पर रखें कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सालवी ने बताया कि हमें प्रगति एवं उन्नति के लिए आगे बढ़ना होगा तथा होने वाली रुकावटों को समझते हुए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
हम आज भी संघर्ष कर रहे हैं लेकिन बाबा साहब ने कितना संघर्ष किया हम सभी के लिए ये तब जाकर के यह हालात बने हैं इसे समझना होगा बाबा साहब ने अपने जीवन में कितना संघर्ष किया उतना संघर्ष की हमें आज भी जरूरत है उन्होंने बताया कि सालवी नवयुवक समाज संस्थान के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष श्याम सालवी ने बताया कि हमें बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही हम समाज में तथा जीवन में उन्नति कर सकते हैं !
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सालवी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन सालवी ओजस्वी व डॉक्टर प्रतीक सालवी भुरे लाल सालवी, हजारी लाल सालवी, उदयपुर से प्रकाश सां सांचोरा, भॅवर लाल सालवी, लाला जी, श्याम सालवी, दयावंती सालवी, उदयपुर से गिरजा सालवी ,उदयपुर ,पार्वती सालवी चित्तौड़गढ़ ,पुष्पा सालवी रोलाहेडा, तथा अन्य कई गणमान्य बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए नमन के गया !
ओजस्वी ने बताया कि हम सभी समाज में ऐक ही नाम को लेकर विवाद से बचना होगा तथा सामाजिक एकता के लिए हमें विशालता लानी होगी तथा समाज के विकास के लिए जागरूक कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आगे आना होगा, इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ओजस्वी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।मदन सालवी ओजस्वीराष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय सालवी शुत्रकार महासभा
More Stories
राजस्थान दिवस पर भारतीय दलित साहित्य अकादमिक द्वारा आयोजित हूआ विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज भी महिलाएं सम्मान, हक अधिकार से वंचित है !
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें