मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। अवैध रेत उत्खननकर्ताओं पर खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही

देर रात तक सात ट्रैक्टर जप्त

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ताओं एवं परिवहनकर्ताओं पर नियमित रूप से कठोर कार्यवाही की जा रही है।
खनिज अधिकारी श्री आरिफ खॉन ने बताया कि कल दोपहर से देर रात तक कालापीपल तहसील में कार्यवाही की गई। ग्राम मोहम्मदपुर मछनई में जब खनिज विभाग की टीम पहुँची तो वहाँ पर पार्वती नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें मौके से कुल चार ट्रैक्टर जप्त किए गए। जप्त वाहनों के मालिक अजमूल हक पिता सईद खाँ निवासी कोटरी, फारूख खाँ पिता रफीक खाँ निवासी बोरखेडा एवं दो अज्ञात मालिक है। स्थानीय बाहुबलियों द्वारा इन ट्रैक्टरों को ले जाने से रोकने का प्रयास किया गया, किंतु विभाग की टीम ने पूरी मुस्तैदी से इन वाहनों को कालापीपल थाने की अभिरक्षा में खड़ा किया।

इसके पश्चात् टीम ग्राम जंगीखेडी पहुॅची वहाँ भी रेत से भरे दो टैक्टरों को भागते हुए जप्त किया गया। जिनके मालिक मतीम खान पिता हफीज खाँ निवासी पार्वती और दिनेश पिता कुंवर जी मीणा निवासी रामपुरा है। इसके उपरांत टीम द्वारा ग्राम चारखेडी में एक रेत से भरा ट्रैक्टर जप्त किया गया, जिसका मालिक रशीद खाँ पिता शेद खाँ निवासी जंगीखेडी है। इन तीनों वाहनों को भी कालापीपल थाने की अभिरक्षा में खडा किया गया। यह पूरी कार्यवाही खनिज अधिकारी श्री खॉन के नेतृत्व में सहायक खनिज अधिकारी सुश्री कामना गौतम एवं उनके साथ दल में सम्मिलित होमगार्ड सैनिक श्री प्रकाश चंद्र और श्री कैलाश पांचाल द्वारा की जाकर कुल सात वाहन जप्त किये गये।

About The Author

Related posts