भोपाल शिक्षा

भोपाल। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी में सामुदायिक रेडियो ट्रांसमिशन की हुई स्थापना

सामुदायिक रेडियो ग्रामीण विकास को तेज करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम – प्रो (डॉ)के. जी. सुरेश

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मगंलवार को नए सामुदायिक रेडियो चैनल कर्मवीर के ट्रांसमिशन टावर की स्थापना कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने पूजन अर्चन के साथ की ।

इस विशेष अवसर पर कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि सामुदायिक रेडियो ग्रामीण विकास को तेज करने का एक प्रभावी माध्यम हैं। प्रो. सुरेश ने कहा कि ट्रांसमिशन स्थापना के साथ ही रेडियो प्रसारण की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई हैं, जल्द ही पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो का प्रसारण ग्रामीण क्षेत्रों में सुना जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि ये रेडियो भोपाल के शहरी इलाकों के साथ साथ गोरेगांव, बिशनखेड़ी, मुगालिया छाप, नीलबड़, रातीबड़ सहित कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुना जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रति जागरूक करने में ये रेडियो चैनल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों के माध्यम से जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

रेडियो टॉवर की स्थापना कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई, रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ आशीष जोशी, वरिष्ठ प्रोडक्शन सहायक परेश उपाध्याय, बेसिल से आए प्रतिनिधि श्री महेंद्र , शोध समन्वयक अंकित पांडे, सहायक प्राध्यापक डॉ अरूण खोबरे, सुश्री प्रियंका सोनकर, सहायक कुलसचिव अशोक पांडे, सब इंजीनियर मुकेश चौधरी, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

About The Author

Related posts