भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति

सुवासरा नगर परिषद में भाजपा छाई प्रबल जीत के बाद निकला विजय जुलूस

कबीर मिशन। राहुल मेहर मंदसौर

सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की सीट पर भाजपा की प्रबल जीत, शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

सुवासरा- चुनाव आयोग के आदेशानुसार सुवासरा नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम संदीप शिवा, सुवासरा तहसीलदार कविता कड़ेला, सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह,सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, सीतामऊ नायब तहसीलदार टीना मालवीय, सुवासरा नगर परिषद सीएमओ संजय सिंह राठौर की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

मतदान भाजपा में लहराया परचम, सुवासरा मे प्रबल दावेदारी करके उभरकर सामने आए अध्यक्ष सविता -डॉ बालाराम परिहार 3 जुलाई को निर्वाचन हुआ था जिसकी मतगणना 13 जुलाई को होने पर भाजपा के 9 पार्षद विजय हुए ओर कांग्रेस के 6 पार्षद विजय हुए थे जिसके चलते आज 10 अगस्त को अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अधिकृत सविता- डॉ बालाराम परिहार को 9 मत मीले कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी श्याम बाई रामसिंह को 6 मत मीले जिसके कारण सविता डर बालाराम परिहार विजय हुए

व कांग्रेस प्रत्याशी श्यामुबाई रामसिंह को हर का सामना करना पड़ा उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अधिकृत सीमा सुनील सुनील मांदलिया जिसको 8 मत मिले जिसके चलते विजय हुए व कांग्रेस प्रत्याशी महेश मांदलिया जिनको 6 मत मीले जिससे उनका हर का सामना करना पड़ा वही भाजपा से 1 पार्षद सीमा वीरेंद्र जैन के वोटिंग नही हुई उपाध्यक्ष के लिए वह भी उमिदवारी में प्रबल थे जिसके चलते सुवासरा नगर परिषद के बने अध्यक्ष नगरीय निकाय भाजपा को नगर परिषद की प्रबल जीत के बाद निकला विजय जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए।

सभाचोक पर हुआ समापन, जिसमें केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडुलालजी सूर्यवंशी, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई, पूर्व जिला पंचायत सदश्य निहालचंद मालवीय, मंडल अध्यक्ष लालसिंह डूंगावत,व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts