मध्यप्रदेश रोजगार विदिशा

विदिशा। युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रक्रिया से प्रशिक्षित हुए प्रशिक्षण समापन दिवस को प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह के रूप में किटबेग व प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।

विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ 9644469463

नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के द्वारा केन्द्रीय खेल मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला युवा अधिकारी श्री सलीम खॉन ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र में आवासीय तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में विदिशा, ग्यारसपुर, गंजबासौदा, लटेरी, सिरोंज, नटेरन एवं कुरवाई के विभिन्न ग्रामो के चालीस युवाओं को नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल, शिक्षा प्रबंधन, अच्छे नागरिक बनने के गुण के अलावा डिजीटल इंडिया सहित समुदाय के विकास के विभिन्न पहलुओं से प्रशिक्षित किया गया है।


जिला युवा अधिकारी श्री सलीम खॉन ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को आरसेठी के रिटायर्ड निर्देशक अमरिंसह दांगी के अलावा रायसेन जिले के विजय दामले, अखिलेश मालवीय, पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान की प्रबंधक श्रीमती दक्षता खरे के अलावा बिरजेश प्रजापति, सुश्री रेणु उपाध्याय, श्रीमती स्निग्धा कन्हेरकर, श्री अनूरूप चतुर्वेदी, श्री सहदेव सिंह तोमर, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य विषय-विशेषज्ञो के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विषयों पर आधारित गहन जानकारी ही नही दी गई बल्कि समाधान भी किया गया है।


नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय कोर स्वंयसेवक श्री अतुल शाह, श्री वीर सिंह धाकड़, श्री अभिषेक शर्मा, श्री ओमप्रकाश नामदेव, श्री राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य के द्वारा सहभागिता निभाई गई है। प्रशिक्षण समापन दिवस को प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह के रूप में किटबेग व प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है।

About The Author

Related posts