*विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष से कहा शांति व्यवस्था बनाए रखें जल्द से जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तारी किया जाए।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला नगर पंचायत के में स्थित अमवा बाज़ार में माँ काली,माँ दुर्गा की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है। दुर्गा प्रतिमा और काली प्रतिमा प्रतिमा को तोड़ने की सुचना पर सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांव में आकर मंदिर की मूर्तियों को देखा और और लोगों से बात किया आप लोग घबराए नहीं हम लोग आपके साथ हैं जल्द से जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग किया
नगर पंचायत रामकोला के अटल नगर वार्ड न 4 (अमवा बाज़ार खास गांव ) में गांव के सटे माँ काली माँ दुर्गा की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ कर गिरा दिया गया था और प्रतिमा पर पहनाये कपड़ो और चुनरी को पेट्रोल से जला दिया गया था जिस पर गांव में आक्रोश और भय का माहौल है घटना की जानकारी पर विश्व हिन्दू परिषद के नीरज, मनीष, दीनानाथ, प्रदीप गोयल, संत पाण्डेय, सुबाष अग्रवाल, रामाश्रय,विशाल, वार्ड के सभासद कृष्ण मुरारी, बबलू राय, रामशंकर और ग्रामीणों ने पहुंच कर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बहुत जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने को आश्वासन दिया।