शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शुक्रवार सुबह 7 से 7:30 के बीच रुचि प्लांट के पास ट्रैक्टर और आईसर की टक्कर हो गई।
हादसे में ट्रैक्टर चालक कैलाश चंद्र (60) की मौके पर ही मौत हो गई।मझनिया गांव निवासी कैलाश चंद्र पानी का टैंकर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही आईसर ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आईसर ट्रैक्टर के ऊपर पलट गई। ट्रैक्टर पूरी तरह दब गया और आईसर में लदे तरबूज सड़क पर बिखर गए।आईसर चालक राजकुमार खंडवा से लखनऊ तरबूज ले जा रहा था। उसे मामूली चोटें आईं। डायल 100 की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। राजकुमार के मुताबिक,
एक ट्रक के अचानक सामने आने से ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी साइड में ली। इससे उसकी आईसर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई।सुनेरा
थाना प्रभारी भरत किरार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।