नीमच

हत्या या आत्महत्या कब करेगी सिटी पुलिस इसका खुलासा, क्या लाचार अंधा अपने बेटे के इंसाफ के लिए ऐसे ही भटकता रहेगा?

कबीर मिशन समाचार

नीमच। नीमच जिले में आने वाले गांव भाटखेड़ा जहां कुछ दिन पूर्व राम सिंह पिता अंबुसिंह राजपूत द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी जिसमें उनके पिता अब शासन से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं उनको जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए कि मेरा बेटा आत्महत्या नही कर सकता है बल्कि मेरे बेटे की हत्या की गई है उन्होंने बताया कि एसपी कार्यालय आवेदन दे दिया है और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुके कि मुझे इंसाफ दिलवाया जाकर उन दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के अंदर डाला जाए जिसने मेरे बेटे की हत्या। ओर उन्होंने बताया कि जब हम घर वालो को पता नही चला जबकि हम बिल्कुल नजदीक रहते है परन्तु हमारे से पहले ही नवनिर्वाचित सरपंच ने आकर उस घर मकान का दरवाजा लगाया है तो उनको इतनी दूर घर होने के बावजूद उनको कैसे पता चला ।
अगर सरपंच से भी होगी पूछताछ तो आ सकते है कुछ तथ्य सामने
नवनिर्वाचित सरपंच अभी तो पद पर बैठे ही है ओर इस तरह की उनके ऊपर घर वालो की तरफ से आरोप लग रहे कि अगर पुलिस सरपंच से पूछताछ करे तो आ सकते है कुछ नए तथ्य सामने। ओर सरपंच इतनी दूरी से आकर अगर दरवाजा लगाते है तो उनको कैसे पता चला और देखा जाए तो कही न कही इनकी भी भूमिका अहम हो सकती है इस हत्या या आत्महत्या में।

दशरथ मेघवाल के भी बताये जा रहे है मृतक की पत्नी से सम्बद्ध
सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी से कही न कही दशरथ मेघवाल के सम्बंध होना भी सामने आ रहे हैं सूत्रों के मुताबिक सरपंच ओर दशरथ मेघवाल एक दूसरे के मित्र है ओर कही सरपंच कुलदीप सिंह और दशरथ मेघवाल ने तो नही निभा ली अपनी यारी।

पुलिस भी जुटी अपनी जांच में
जिस दिन से मृतक की हत्या या आत्महत्या हुई उस दिन से पुलिस भी अपनी जांच में जुटी हुई है परंतु मृतक के माता-पिता लगातार अपने बेटे के इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

कही न कही चल्दु के पूर्व सरपंच के भी संबंध है
मृतक की हत्या या आत्महत्या की अगर सही तरह से छानबीन पुलिस अगर करती है तो इसमें चल्दु गांव के पूर्व सरपंच के भी सम्बन्ध आ सकते है सामने।
इनका कहना है

*मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है मेरे बेटे की किसी ने हत्या की है।
मृतक की माँ

*अभी जांच चल रही है। फिर से किसी ने आवेदन दिया था तो जांच शुरू हो गयी है 2-3 दिन में जांच पूरी हो जाएगी।
जांच अधिकारी, सिटी थाना

About The Author

Related posts