नीमच मध्यप्रदेश

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता एक टेक्ट्रर व दो ट्राॅली जप्त, दो आरोपी गिरप्तार।

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चौहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण मे दो आरोपियो को गिरप्तार कर उनके कब्जे से एक टेक्ट्रर व दो ट्राॅली जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 16.07.2023 को फरियादी कैलाश पिता गंगाराम प्रजापत निवासी वार्ड 14 सिंगोली ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे बाडे से मेरा पावरटेक कंपनी का टेक्ट्रर क्रमांक एमपी 10 एबी 0294 मय ट्राॅली के चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 106/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्ति की तलाश घटनास्थल एवं आसपास के संभावित स्थानो पर की गई।

मुखबिर सूचना व तकनीकी अनुसंधान कर गोपाल पिता नंदा भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम अंाबा हाल मुकाम कंर्जाडा थाना मनासा को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ करते उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना दिनांक को उक्त ट्रेक्टर व ट्राॅली को चुराकर कंजार्डा मे स्थित सुनील पिता भागीरथ राठौर तेली उम्र 20 साल निवासी आराम नगर कंर्जाडा थाना मनासा की बेल्डींग की दुकान मे ट्रेक्टर को खोलकर अलग-अलग पार्टस बेचने की योजना बनाई थी तथा ट्राॅली को रंगरोगन करवाकर स्वंय उपयोग करना बताया। दोनो आरोपियो को गिरप्तार कर कब्जे से ट्रेक्टर व ट्राॅली को जप्त किया गया साथ ही आरोपी गोपाल भील द्वारा कंजार्डा क्षेत्र से भी एक ट्राॅली चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी से पृथक से जप्त की गई। दोनो आरोपियो को गिरप्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी के सी चौहान, सायबर टीम सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Related posts