कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
गोहद: जनता के बीच खोये हुए विश्वास को पुनः अर्जित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस जन संवाद करने के लिए आदेशित किया है। जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में गोहद थाना प्रभारी अभिषेक गौतम द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम जनपद पंचायत गोहद के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि ,व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार एवं आमजन उपस्थित हुए जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के व्यवहार में परिवर्तन, अवैध शराब एवं नशीले पदार्थ का खुलेआम विक्रय ,नगर में स्थान स्थान पर जाम की स्थिति कोचिंग एवं बिद्यालय के पास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा, आदि समस्या सामने आई.
गोहद जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में गोहद नगर के रहवासी सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी बीडी माहौर ने कहा कि पूर्व में पुलिस सूचना की गोपनीयता को भंग कर अपराधी को ही सूचनाकर्ता का नाम बता देते थे। अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्था धीरज शर्मा ने कहा कि थाना की दहलीज चढ़ने में आम आदमी को डर लगता है वहीं बदमाशों को थाने में आदर के साथ बिठाया जाता है यहाँ एडवोकेट सुनील कांकर ने कहा कि पुलिस आवेदन के नाम पर पीड़ित को परेशान करती है वही सेकड़ो आवेदन थाने में धूल चाट रहे है राहुल खुरासिया ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाया जाए यहाँ थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने कहा कि थाना गोहद में 35 लोगो का स्टाफ है थाना क्षेत्र को 5 बीट में बांटा गया है उपलब्ध संसाधनों व स्टाफ के सहयोग से हम बेहतर कानून व्यवस्था देने का प्रयास कर रहे है बिना जनता के सहयोग के अपराध पर अंकुश सम्भव नहीं है।
गोहद पुलिस द्वारा फरियादी की बात को पूरी शालीनता के साथ सुना जाता है। थाना परिसर में कोई भी फरियादी निडर होकर आ सकता है।उसके साथ नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी। वहीं जनता से अपील करते हुए कहा।कि दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर चलाएं, यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें शादी विवाह में हर्ष फायर ना करें यदि रास्ते में कोई घायल मिलता है तो उसे पहले अस्पताल पहुंचाएं आप सभी की मदद से ही हर कार्य संभव है आभार उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र यादव ने व्यक्त किया कार्यक्रम में ब्रजमोहन शर्मा, ब्रजभूषण मिश्रा, भीकम कौशल जगदीश माहौर ,आतमदास भटनागर, लाखन गुर्जर ,ब्रजेन्द्र यादव सुनील कंकर ,अकरम खान हसमत अली,अमीर मोहम्मद, विजय खुरासिया सन्तोष वन्सल ,प्रमोद अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, ब्रजभूषण गोस्वामी, गिरीश शर्मा दिनेश शुक्ला, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।