उज्जैन मध्यप्रदेश

पंचायतों में जल कर वसूली एवं कचरा प्रबंधन का कार्य करेंगी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, 232 को दिया गया प्रशिक्षण

उज्जैन 12 मई। महिलाओं की माली हालत सुधारने व उनकी आय बढाने के लिये प्रदेश सरकार एक के बाद एक जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूह को सौंप रही है। इसी के साथ सरकार ने स्व-सहायता समूहों को जलकर वसूली एवं कचरा प्रबंधन की भी कमान सौप दी है, जिससे कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। सरकार के इस प्रयास से जहां विभागों को वसूली में मशक्कत से निजात मिलेगी वहीं महिलाओं की आय में भी बढोत्तरी होगी।

उज्जैन में स्व-सहायता समूहों ने इस जिम्मेदारी को निभाने के लिये सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढने का निर्णय लिया है, जिसके तहत 11 मई 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे के मागदर्शन में सिहस्थ मेला कार्यालय में जल कर वसूली एवं कचरा प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण में उज्जैन जिले के 6 विकासखंडों के ग्राम पंचायतों से अनुबंधित स्व-सहायता समूह की 232 महिलाओं ने भागिदारी की। प्रशिक्षण के दौरान म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। साथ ही साथ पी.एच.ई. विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को किस प्रकार गांव में इन योजनाओं का क्रियान्वयन करना है पर विस्तृत प्रशिक्षण देकर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts