कबीर मिशन समाचार
विजय सिंह बोड़ाना, मध्यप्रदेश संवाददाता
उज्जैन मध्य प्रदेश
आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग उज्जैन द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें जन जागरूकता के लिए कुछ जानकारी है। जैसे कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के प्रति समान व्यवहार जरूरी है। इस हेतु एचआईवी ऐड्स प्रीवेंशन एवं कंट्रोल एक्ट 2017 लागू है।
एचआईवी ऐड्स की रोकथाम नहीं कठिन, याद रखें बस एक , दो, तीन…
पहले नंबर पर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया है। जिसमें एचआईवी एड्स के विषय में जानकर सुरक्षित व्यवहार अपनाना चाहिए। दूसरे नंबर पर शीघ्र एचआईवी जांच कराने के लिए प्रेरित किया है। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क परामर्श एवं एचआईवी के लिए आईसीटीसी केंद्र संचालित है। जिसमें जांच करने के पश्चात जो रिपोर्ट आती है उसको गोपनीय रखा जाता है। नए जन्म लेने वाले शिशुओं में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के प्रथम तीन माह में जांच कराना बहुत जरूरी है।
तीसरी और सबसे मुख्य बात यह है, कि यदि कोई भी व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव हो जाए तो जल्द से जल्द एआरटी इलाज चालू करवाएं। जो भी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति रहता है उसे जल्दी से जल्दी एआरटी केंद्र में अपना पंजीयन कराना चाहिए। एआरटी केंद्र के चिकित्सकों की सलाह के अनुसार नियमित दवाई लेते रहे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समय-समय पर अपनी जरूरी जांच कराते रहना चाहिए। प्रदेश में वर्तमान में 19 ए आर टी केंद्रों पर उपचार सेवा उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नेशनल हेल्पलाइन 1097 पर कॉल करें या अपने पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।
इस कार्यक्रम में जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग उज्जैन की डायरेक्टर जया मिश्रा, प्रिंसिपल अंशिता टीटूस, वॉइस प्रिंसीपल विशाखा जयसवाल, निखिल सोनी, विकास सोनी, धर्मेंद्र डॉक्टर, टिंकू अगनुतारी कॉलेज की टीम एवं विद्यार्थी हरिशंकर राजोरिया, अंकित मालवीय, पंकज कुंडला, शिवम परमार, जीवन मालवीय, पंकज बिलाला, संध्या गुजराती, रवीना राजपूत, सुरेश गंगवाल, लखन गंगवाल, टिंकल, सपना वाघेला, अभिषेक पोरवाल, जीवन गुर्जर, दुर्गेश, आयुष, बंटी बरेदा, विकास पोरवाल आदि उपस्थित रहे।