आगर-मालवा स्वास्थ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाएगा, जन-जागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाएगा, जन-जागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 29 मई/ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में तम्बाकू की रोकथाम हेतु जिले में वर्ष 2024 की थीम ‘‘बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है’’जन-जागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दिन जिला मुख्यालय पर तम्बाकू निषेध जन-जागृति रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली गांधी उपवन(कम्पनी गार्डन) छावनी आगर से प्रातः 07ः00 बजे से प्रारंभ होगी, जो झण्डा चौक, छावनी नाका होते हुए नवीन हॉल कम्पनी गार्डन आगर पर समापन होगा।

उप संचालक सामाजिक न्याय ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाने, मैराथन, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, तम्बाकू दुष्परिणामों की वॉल पेटिंग, राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाईन 14446 का व्यापक प्रचार सहित अन्य जन-जागृति कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, महाविद्यालयों के प्राचार्यां, जन अभियान परिषद् को पत्र जारी किया है।

About The Author

Related posts