उत्तरप्रदेश समाज

अन्तर का पराभौतिक शक्तियों को एकत्र करके , आत्म चेतना से जोड़ता है योगा …

कबीर मिशन समाचार पत्र,

तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव,

कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश,

“ सनातन विश्व दर्शन मन्दिर रामकोला में आयोजित हुआ भव्य अमृत योग शिविर “

कप्तानगंज कुशीनगर 21 जुन 22, मनुष्य भौतिक सुख-सुविधा को जूटाने के लिए तमाम पुरुषार्थ करके भौतिक पदार्थों के उपलब्धता में भी अशांत एवं बेचैन रहता है जबकि योग शरीर के अंदर मौजूद पराभौतिक एवं कुदरती शक्तियों को इकत्रित कर आत्म चेतना से जोड़कर मनुष्य को शाश्वत आनंद की अनुभूति कराता है, योगाभ्यास से मन एवं तन ही स्वस्थ नहीं होता बल्कि आत्मिक उन्नति तथा आध्यात्मिक उन्नयन से मनुष्य मानवता में तब्दील होकर कल्याणकारी एवं संवेदनशील संसार का निर्माण भी करता है, इसलिए ऋषि-मुनियों एवं हमारी परंपरा ने विश्व बंधुत्व एवं विश्व कल्याण की कामना करते हुए समस्त जगत को परिवार के रूप में स्वीकार किया है ।

उक्त उद्गार सनातन विश्वदर्शन मंदिर अनसुईया धाम रामकोला में आयोजित दिव्य एवं भव्य योग साधना शिविर के समापन पर पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने प्रकट किया इस अवसर पर तहसील मजिस्ट्रेट कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों एवं कार्यों का उल्लेख करते हुए दवा मुक्त सुदीर्घ काया हेतु योग को नियमित रूप से जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया, कार्यक्रम की शुरुआत सनातन विश्व दर्शन मंदिर रामकोला के व्यवस्थापक स्वामी रंगनाथ महाराज एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया योग प्रशिक्षक श्री हरि सिंह पटेल एवं कुशल प्रशिक्षिका रागिनी जायसवाल ने बड़ी संख्या में जुटे नर नारियों के समक्ष विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर लोगों से शारीरिक अभ्यास कराया तथा विभिन्न रोगों के इलाज में भिन्न-भिन्न योग क्रियाओं के बारे में बताया ।

कपालभाति, मस्तिका, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम आदि तमाम अभ्यास कराए गए , लगभग 2 घंटे चले योगाभ्यास शिविर का समापन राष्ट्रगान से हुआ, योग शिविर के संचालक एवं आयोजक सत्यपाल गोविन्द राव ने अतिथियों एवं योग शिविर में भाग लेने वालों के प्रति आभार प्रकट किया योग मंच पर पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव,तहसील मजिस्ट्रेट कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश गोंड,योग शिक्षक हरि सिंह एवं रागिनी जायसवाल एवं रंगनाथ बाबा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष विनोद भारती, पूर्व चेयरमैन महेंद्र प्रसाद गोंड,डॉ सी बी तिवारी, डा.रजनीश श्रीवास्तव, बुनेला गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, कृष्णा सोनी, प्रेमचंद मद्धेशिया, नगीना पासवान, मनोज गोविन्द राव, अमरेन्द्र तिवारी,आलोक मिश्रा, निरंजन तिवारी, छोटे लाल गुप्ता,राजेश कुशवाहा,पवन चौधरी,मयंक कृष्ण, शेष नारायण गोंड, आनंद सिंह,अमित गोविन्द राव, नागेंद्र शाही, राधे गोविन्द शाही, प्रिन्स गोविन्द राव, जितेश गोविंदराव, सुरेन्द्र प्रजापति, संगम प्रसाद,विकास चौहान, हरेराम शर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts