उत्तरप्रदेश स्वास्थ

ई रिक्शा के पहिए का पंचर बनाने के लिए बदलते समय एक व्यक्ति की अचानक मौत।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर में रिक्शा का चक्का बदलते समय अचानक चालक की मौत।- रामकोला नगर के वार्ड नम्बर 13 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर का निवासी था चालक- लक्ष्मीगंज सवारी लेकर गया था वापस आते समय हुई घटना ई रिक्शा के पंक्चर टायर को बदलते समय अचानक जमीन पर गिरने से चालक अचेत हो गया। मौके पर पहुंचे लक्ष्मीगंज चौकी के एसआई ने एम्बुलेंस से रामकोला सीएचसी भेजा। जहां से अचेतावस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रामकोला नगर के वार्ड नं 13 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर निवासी 26 वर्षीय अखिलेश पुत्र स्वर्गीय बंशराज यादव ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता था। बुधवार को करीब चार बजे वह लक्ष्मीगंज बाजार में सवारी छोड़ने गया था। सवारी छोड़कर वापस लौटते समय उसके ई रिक्शा का पिछला टायर पंक्चर हो गया। अखिलेश उस टायर को बदल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टायर बदलते समय उसे झटका आने लगा और वह अचेत होकर वहीं जमीन पर गिर गया।

सूचना पर पहुंचे लक्ष्मीगंज चौकी के एसआई व सिपाहियों ने एम्बुलेंस बुलाकर अचेतावस्था में अखिलेश को रामकोला सीएचसी भेजा। सीएचसी पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एपी गुप्ता ने देखा और तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन रामकोला थाने पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की करवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About The Author

Related posts