कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंदरसिंहजी सिसोदिया विधायक महोदय गरोठ रहे।*
युवा दिवस को शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रेडियो प्रसारण द्वारा मंच पर योग शिक्षक श्री विनोद सेन, श्री नंदकिशोर शर्मा, श्री अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में सामूहिक सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों द्वारा योग करके आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सीएम राइज शा. उत्कृष्ट उमावि गरोठ के एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थी और शा. कन्या उमावि गरोठ की छात्राएं सम्मिलित रहे।
मुख्य अतिथि श्री चंदरसिंहजी सिसोदिया विधायक महोदय गरोठ, श्री उमरावसिंह चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा गरोठ, श्री महेश मालवीय उपाध्यक्ष नगर परिषद गरोठ,श्री राजेश चौधरी पार्षद, श्री कमलेश गुर्जर पार्षद प्रतिनिधि,श्री अशोक पहलवान, श्री कैलाश धनोतिया, श्री दिनेश धनोतिया आदि जनप्रतिनिधिगण एवम नगर के गणमान्य नागरिकगण, श्री देवेन्द्र सिसोदिया प्राचार्य,श्री प्रवीण कुमार व्यास प्राचार्य, श्री निर्मल मेहता सीएमओ,सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षा विभाग और नगर परिषद के सभी लोकसेवको ने सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में श्री चंदरसिहजी सिसोदिया श्री महेश मालवीय,श्री राजेश चौधरी,श्री उमरावसिंह चौहान द्वारा उपस्थितजनों को स्वामी विवेकानंदजी के जीवन दर्शन के विभिन्न विचारों से अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रशेखर शर्मा माध्यमिक शिक्षक ने किया और श्री वीरेन्द्र मेहता सीएमओ नगर परिषद ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और नागरिकों स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई और अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को स्वल्पाहार में बिस्किट के पैकेट बाटे गए।