बुरहानपुर

बड़वानी जनसुनवाई में आये 32 आवेदन जिसमे अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने 32 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया।

बड़वानी जनसुनवाई में आये 32 आवेदन जिसमे अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने 32 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया।

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव

बड़वानी 31 जनवरी 2023/ मंगलवार को हुई जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने 32 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
दिलवाई जाये खाद्यान्न पात्रता पर्ची
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चिचली के कुछ ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि वे लोग मजदूरी का कार्य करके अपना गुजर-बसर करते है। उन्होने पूर्व में भी खाद्यान्न पात्रता पर्ची के लिए आवेदन दिया परन्तु आज दिनांक तक उन्हे पात्रता पर्ची प्राप्त नही हुई है। अतः उन्हे खाद्यान्न पात्रता पर्ची दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रही अपर कलेक्टर डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदन को जिला खाद्य अधिकारी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना का दिलवाया जाये लाभ
जनसुनवाई में ग्राम राई निवासी श्री गुलसिंग ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने 02 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु आवेदन दिया था। परन्तु उन्हे अभी तक योजना के अंतर्गत आवास योजना से लाभान्वित नही किया गया है। अतः उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रही अपर कलेक्टर डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदन को जनपद पंचायत सीईओ निवाली को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
दिलवाई जाये छात्रवृत्ति की राशि
जनसुनवाई में कुमारी सविता तोमर ने आवेदन देकर बताया कि वे ग्राम पुजारे जिला अलीराजपुर की निवासी है तथा वे बीएससी नर्सिंग की छात्रा है। उन्होने छात्रवृत्ति हेतु आवेदन वर्ष 2020 एवं 2022 में किया परन्तु अभी तक उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि नही डली है। अतः उन्हे छात्रवृत्ति की राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रही अपर कलेक्टर डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़
जनसुनवाई में ग्राम बलवाड़ी निवासी श्री गोविंद राठौड़ ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नि को साधारण बुखार होने पर उन्होने 31 दिसम्बर 2022 को उन्होने सेंधवा के नारायणदास हास्पिटल में भर्ती करवाया था। जिसके पश्चात् डाॅक्टर द्वारा कहा गया कि इनकी सर्जरी करना पढ़ेगी जिसका खर्च 20 हजार रुपये आयेगा । सर्जरी के बाद अस्पताल द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपये का बिल दे दिया गया और 10 दिन बाद दिखाने को कहा गया। 13 जनवरी 2023 को जब वे अपनी पत्नि को दिखाने नारायणदास अस्पताल ले गये तो डाॅक्टर द्वारा फिर से सर्जरी करने को कहा गया और इस बार 40 हजार रुपये का खर्चा बताया गया। इस प्रकार डाॅक्टर मरीज के साथ ईलाज के नाम पर खिलवाड़ कर रहे है। अतः अस्पताल की जांच करवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रही अपर कलेक्टर डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदन में जांच करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।

About The Author

Related posts