जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कुशीनगर जिला के जनपद कप्तानगंज के ग्राम सभा करतहा में चैत्र रामनवमी के अवसर पर करतहा मंदिर परिसर में लगने वाले चैत्र राम नवमी के अवसर पर काफी विशाल मेले में भारी भीड़ उमड़ी लोग। इस मेले की तैयारी की शुरुआत लगभग पहले नवरात्रि के दिन से हो रही थी । लगभग कई वर्षों से मां करतहा देवी जंगली भवानी के परिसर में चैत्र नवमी का मेला लगता चला आ रहा है। क्षेत्र के लोगों को इस मेले का वर्षों से काफी इंतजार रहता है।
करतहा देवी मंदिर ऐतिहासिकता की प्रसिद्धि दिन पर दिन फैल रही है। मंदिर की भव्यता इतनी है कि सैकड़ों लोग एक साथ पूजा अर्चना कर सकते हैं । शारदीय और चैत्र नवरात्रि में यहां बहुत भीड़ होती है। जिसमें लोगों ने 29 तारीख के रात में भी करतहा देवी के मंदिर में काफी रात तक पूजा अर्चना किया काफी देर तक रात्रि में माता जी का आगमन होने का इंतजार किया।
जिसमें पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण राजन सिंह डब्लू सिंह अवधेश सिंह रमेश सिंह इंद्रजीत सिंह चंद्रभान सिंह पट्टू सिंह मुन्ना सिंह आदि लोग पूजा में शामिल रहे।
More Stories
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यभार ग्रहण किया
जन सुनवाई कक्ष का एसपी धवल कुमार जयसवाल ने किया लोकार्पण
कप्तान धवल कुमार जसवाल ने मन्दिर का पूजा अर्चना कर किया लोकार्पण किया