मध्यप्रदेश

आष्टा में हुआ सामूहिक विवाह एव निकाह विवाह सम्मेलन में 385 हिंदू जोड़े ने लिए फेरे तथा 37 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया कुबूल सम्मेलन हुआ सम्पन्न

कबीर मिशन सामाचार पत्र जिला सिहोर
आष्टा से संजय सोलंकी कि रिपोर्ट

आष्टा:मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आष्टा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस विवाह सम्मेलन में 422 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सम्मेलन में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल इंजिनियर जनपद अध्यक्ष श्रीमती गुणवान और कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव दंपतियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल इंजीनियर ने कहा कि आज बेटी बोझ नहीं, वरदान है।

प्रदेश में बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज बेटियां मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के चलते समाज में बदलाव आया है। प्रदेश में बेटी के जन्म पर खुशियां मनायी जाती हैं। गरीब मां बाप की बेटियों की शादी अब बड़े धूमधाम से हो रही है।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने नवदंपत्तियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि पहले बेटी के जन्म के साथ ही मां-बाप को उसके विवाह की चिंता सताने लगती थी लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना ने गरीब मां-बाप को बेटियों की शादी की चिंता से मुक्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना लागू होने के बाद से अब बेटियों की शादी पूरे धूमधाम से हो रही है। बेटी के जन्म पर अब उत्सव मनाए जाने लगे हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन के बेहतर आयोजन के लिए आयोजकों और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में आए अनेक बेटियों के माता पिता और बेटियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के कारण ही उनका विवाह बड़ी धूमधाम से हो पाया है।

उन्होंने इस आयोजन में की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं आई। विवाह संस्कार भी बहुत अच्छे ढंग से विधि-विधान से संपन्न हुआ।

About The Author

Related posts