मध्यप्रदेश

रामकोला थाना के द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

रामकोला थाना के द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खड्डा के पर्यवेक्षण व निर्देशन मे आज दिनांक 14.02.2023 को मु0अ0सं0 68/2023 धारा 379/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 71/2023 धारा 41/411 भादवि0 मे एक नफर अभियुक्त 1. आकाश तिवारी पुत्र अनिल तिवारी सा0 बलुअहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को आज दिनांक 14.02.2023 मै प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह मय हमराहीयान मय स्वाट टीम के संयुक्त रूप से तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति रायल इनफिल्ड बुलेट के साथ मथुरा नगर नौरंगिया तिराहे पर खडा है जो संदिग्ध प्रतित हो रहा है। इस सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयन मय स्वाट टीम को साथ लेकर मौके पर पहुच कर उक्त व्यक्ति से रायल इनफिल्ड बुलेट मो0सा0 के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा उक्त वाहन से सम्बन्धित कोई भी कागजात नही दिखा सका शक होने पर उक्त व्यक्ति से और कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह गाडी चोरी की है इसको मैने बुद्धा पार्क से चुराया था अन्य चोरीयो के बारे मे पूछताछ किया गया तो बताया कि मेरे द्वारा रामकोला चिनी मिल से एक ट्रैक्टर मैसी फारगूसन चोरी किया गया है तथा एक और ट्रैक्टर महिन्द्रा यूओ जिसे मैने बगहा बिहार चिनी मिल से चुराया है तथा एक और मो0सा0 स्प्लेण्डर आई. स्मार्ट गोरखपुर से चुराया हूँ। तथा एक हाफ सेट (तावा), एक रोटावेटर, एक ट्रैक्टर हल 11 फल वाला, एक हैरो, एक ट्राली भी अलग अलग जगहो से चोरी किया हूँ। उक्त सभी चोरी के सामान को मैने अपने घर पर रखा है। जिस पर विश्वास कर मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान मय स्वाट टीम के उक्त व्यक्ति के साथ उसके घर पहुच कर उक्त उपरोक्त सभी चोरी किये गये वाहन व सामान की बरामदगी कर उचित माध्यम से थाना हाजा लाया गया तथा उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। विवरण निम्नवत है-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता ……….
आकाश तिवारी पुत्र अनिल तिवारी सा0 बलुअहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष
गिरफ्तारी का समय व स्थान ………… दिनांक 14.02.2023 समय 12.35 बजे मथुरा नगर नौरंगिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।
आपराधिक इतिहास ……….
मु0अ0सं0 68/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 71/2023 धारा 41/411 भादवि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 654/2022 धारा 379 भादवि0 थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 843/2022 धारा 379 भादवि0 थाना बगहा (पटखौली) बिहार
मु0अ0सं0 395/2022 धारा 379 भादवि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

बरामदगी माल का विवरण ……….
दो अदद चोरी का ट्रैक्टर जिसमे एक मैसी फारगुसन, महेन्द्रा युवो 575 डी0आई0
दो अदद मोटरसाईकिल जिसमे एक रायल इनफिल्ड क्लासिक 350 वाहन नम्बर यू0पी0 57 ए0जे0 0027, व मोटरसाईकिल स्पेलन्डर आई स्मार्ट यू0पी0 53 BV 4730
हाफ सेट (तावा) ओकाई, रोटावेटर शक्तिमान, ट्रेक्टर हल मय 11 फल वाला, हैरो 1 अदद, ट्रेलर ट्राली एक अदद
गिरफ्तार करने वाली टीम ………
SHO श्री अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
उ0नि0 मिथिलेश प्रजापति थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
हे0का0 अमित सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 शिवा सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 शुभेन्द्र उपाध्याय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 महेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 चन्दन कुमार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 जितेन्द्र पाल थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 शिवबदन यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
का0 रामेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
म0का0 शैलजा तिवारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाटी टीम कुशीनगर
का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर

(अखिलेश कुमार सिंह)
प्रभारी निरीक्षक
थाना रामकोला

About The Author

Related posts