कुशल जैन संवाददाता मालनपुर
मालनपुर। एक छोटे से गांव में पैदा हुआ लड़का अरुण किरार जोकि बहादुरपुर नामक गांव मैं अपने परिजनों के साथ रहता था तथा अपनी शिक्षा मालनपुर में स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्राप्त की और उसने कक्षा 10वीं व 12वीं बहुत अच्छे अंको से उत्तीर्ण की इसके बाद वह कोटा चला गया आईआईटी की तैयारी करने के लिए निरंतर मेहनत करता रहा और अंत में फल स्वरूप उसने दुबई में ढाई लाख रुपए की सैलरी हर महीने की प्राप्त कर ली और आज वह दुबई में काम कर रहा है।
उसके दादा जी ने यह बात मालनपुर के वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में आकर विद्यालय के संचालक श्री सुनील जैन जी से कहीं उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे को इस काबिल बनाने में सुनील जैन जी एवं रामसर का बहुत बड़ा हाथ है ।
यह इन दोनों महारथियों के वजह से ही ऐसा संभव हो पाया है कि मेरे बच्चे को बचपन से ही इंग्लिश की अच्छी तालीम मिली और वह इंग्लिश बोलने में शुरू से ही सक्षम रहा और वाणी भारती इंग्लिश मीडियम विद्यालय से शिक्षा पाकर ही आज वाह इस काबिल बन पाया है अरुण किरार के दादाजी ने वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में सभी अध्यापकगण का विशेष तौर पर सुनील जैन सर जी का एवं राम सर जी का आभार व्यक्त किया| अरुण के दादा जी ने यह भी बोला की राम सर जो बच्चों को इंग्लिश बोलने की शिक्षा दे रहे हैं वह बहुत सराहनीय है क्योंकि बच्चे बड़े होकर यदि किसी बड़े कंपनी में काम करने जाते हैं तो वहां इंग्लिश की बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और जो बच्चा इंग्लिश बोलने में सक्षम रहता है उसकी सैलरी भी अच्छी होती है| इस अवसर पर पूर्वी मैम, शिवानी मैम , आरती, अंजू, रीना, सूरज सर, हरभजन कौर, शिवम, शुभम साथ ही और भी विद्यालय स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।