उज्जैन मध्यप्रदेश राजनीति समाज

उज्जैन। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के द्वारा रविदास जयंती पखवाड़े के रूप में धूमधाम से मनाई गई।

गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097

उज्जैन। झार्डा के विभिन्न चौराहे पर जुलूस का भव्य स्वागत किया एवं जगह-जगह साफा बांधकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का समापन न्यू बस स्टैंड पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्ते, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्षी, भीम आर्मी प्रदेश संयोजक दूल्हे सिंह आजाद उपस्थित रहे वक्ताओं ने रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए समाज को संकल्प दिलाया।


अपने वक्तव्य में कहा है, कि मन के हारे हारे और मन के जीते जीते अगर देश में बहुजन चाहे तो खुद की सरकार बना सकती है विधायक बना सकते हैं फिर उन्होंने कहा है कि अगर आप देश में अन्याय अत्याचार से मुक्ति चाहते हैं तो आने वाले समय में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी को वोट देकर देख ले आपने हमेशा कांग्रेस भाजपा को वोट दिया है लेकिन वह कभी भी तुम्हारे साथ अन्याय अत्याचार होता है तो फोन नहीं उठाते हैं।

एक बार आप आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर देख लीजिएगा अंत में राजेश वर्षी ने कहा है कि अब वोट हमारा और राज तुम्हारा नहीं चलेगा अब वोट भी हमारा और राज भी हमारा चलेगा लोगों को इस देश में भेदभाव जातियों के आधार पर होता है प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से दलितों को कुछ भी नहीं मिला है अभी 90% मकान कच्चे बने है उन्होंने प्रश्न उठाया कि यह सब जातिवाद के चलते हो रहा है रसूखदार और बाहुबली लोगों को उस योजनाओं को जल्दी लाभ मिल जाता है।


साथ रवि गुजराती जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, नागुलाल मालवीय जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, सरवन धानुक, सुनील राजोरिया,संभाग अध्यक्ष, राजेश वर्षी प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, विनोद अंबेडकर प्रदेश महासचिव, सोनू खान आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, गोवर्धन परमार आजा समाज पार्टी, उपाध्यक्ष फरीद खान पठान आजाद समाज पार्टी, विधानसभा अध्यक्ष पंकज वाल्मीकि भीम आर्मी भारत एकता मिशन, विधानसभा प्रभारी विक्रम नावटिया आजाद समाज पार्टी, जावरा विधानसभा प्रभारी पप्पू खान मेव, आजाद खान, आशिक मेव आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी, नरेंद्र दडीया दिलीप सिंह फौजी कमल सूर्यवंशी गोविंद रंगी मुकेश वर्षी तोफानसिंह पूर्व सरपंच डॉक्टर सुरेश सूर्यवंशी पूर्व जनपद प्रतिनिधि सेवाराम नरेंद्र वर्षा सरपंच इटावा पवित्र नागुलाल सरपंच झारड़ा सुभाष राठौड़ अंबाराम मालवीय जीतू मालवीय मुकेश चौहान विक्रम नावटिया फरीद खान आदि पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।

About The Author

Related posts