सारंगपुर।। जिला।। राजगढ़
कबीर मिशन समाचार सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट
पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है शासकीय महाविद्यालय में राजनीतिक गतिविधि बढ़-चढ़कर बोल रही है संपूर्ण स्टाफ कहीं ना कहीं एक सत्ताधारी पार्टी का गुलाम बना बैठा है और कॉलेज जो कि शिक्षा मंदिर है उसे राजनीति अड्डा बना कर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों को भी कॉलेज के अंदर संचालन किया जा रहा है देखा जाए मूलभूत सुविधाएं जनभागीदारी समिति से जिस में बहुत फंड है किसी भी तरह का कार्य नहीं किया जा रहा है|
कॉलेज में कैमरे तो लगे हैं पर चालू नहीं है इनवर्टर तो लगा है पर लाइट जाने पर बेटरी नहीं चलती है मतलब कुछ सुविधाएं जो है उसका भी उपयोग नहीं किया जा रहा है और वहां की प्राचार्य जोकि पूर्ण रूप से भाजपा का गमछा अपने गले में डाल कर काम कर रही है जब देखो एबीवीपी के छात्रों के साथ मिलकर कुछ ना कुछ कार्यक्रम करती रहती है |
आज शासकीय कॉलेज का नाम बदलकर एबीवीपी कॉलेज रख देना चाहिए, ऐसी स्थिति हमारे सारंगपुर शासकीय महाविद्यालय की बन चुकी है सभी अधिकारी इस मुद्दे पर मौन है किसी शासकीय महाविद्यालय के कर्मचारियों का इस तरह का रवैया किसी पार्टी विशेष को समर्थन करना गलत है और इसका परिणाम समय के साथ उन्हें जरूर मिलेगा सर्वप्रथम प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए|