कबीर मिशन समाचार/सारंगपुर,
पचौर ! USAID से सहयोग प्राप्त MOMENTUME प्रोजेक्ट के तहत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति कोरोना वैक्सीनेशन मैं बढ़ोतरी के लिए जन जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण इलाकों में जाकर तथा झुग्गी झोपड़ी ईट भट्टा विकलांग गर्भवती महिलाएं वृद्धजन मदारिया आदि विभिन्न श्रेणी के लोगों से मिलकर उन तक कोरोना महामारी की जानकारी पहुंचाना एवं उन्हें कोरोना के तीनों टीके लगवाने के लिए जागरूक करना जैसे कार्य को टीम के माध्यम से पहुंचकर जागरूक करने वह कोरोना के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं !
इसी के तहत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति की सारंगपुर ब्लॉक टीम सारंगपुर पचोर एवं ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी से छूटे हुए लोगों के पास पहुंचकर उनकी जानकारी एकत्रित करके उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए उनसे बातचीत कर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने के लिए भी मदद कर रही है ! साथ ही शासकीय कार्यालयों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, एवं अन्य स्थानों पर कोरोना जागरूकता लाने के लिए पोस्टर लगाए जा रहे हैं ! आसरा समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर शासकीय व अशासकीय कार्यालय के अधिकारियों वह आम जनों के द्वारा सराहना भी की जा रही है !
More Stories
राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग
राजगढ़। पुलिस टीम की तत्परता देख चोरी की मोटरसाइकिल छोड़ भागा चोर।
भिकनपुर। सारंगपुर तहसील में आने वाले गांव भिकनपुर में स्वर्णो ने रोकी दलित की बारात, आखिर दलितों के घोड़ी पर चढ़ने से सवर्णों को कष्ट क्यों है।