आगर-मालवा

आगर मालवा- जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायतों में प्रचलित कार्यों की समीक्षा

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

आगर मालवा, 20 फरवरी। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में जनपद आगर के सभी सरपंच,सचिव की बैठक आगर जनपद बैठक हाल में रखी गयी है। बैठक में लेबर बजट और गोशाला पूर्णता की समीक्षा की और कार्य निष्पादन की समय सीमा 25 मार्च तय की गई। शेष एजेंडा बिंदुओं पर जनपद सीईओ द्वारा कार्य प्रगति समीक्षा की गई।

बैठक में मनरेगा में मानव दिवस सृजन न्यूनता पर समीक्षा कर मार्च तक मनरेगा में तय लक्ष्य अनुसार 100% मानव दिवस सृजन का सभी ग्राम पंचायत प्रयत्न करें। 25% से कम मानव दिवस सृजन वाले सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी, जीआरएस का 15 दिवस का वेतन कटौती की जावेगी,सरपंच के विरुद्ध मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन में 20 ग्राम पंचायत की 31 शिकायतें माह जनवरी और उससे पूर्व माह की है,इन्हें संतुष्टि से 29 फरवरी तक बंद करावें। एक एक शिकायत की शाखा प्रभारी समीक्षा करें, और यदि उदासीनता, लापरवाही के कारण शिकायत निराकरण लंबित हो रहा हो तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।

निर्माण कार्य पूर्णता समीक्षा
25 मार्च तक गोशाला, आंगनवाड़ी,पंचायत भवन जो मनरेगा कन्वर्जेंस से बन रहे हैं पूर्ण करावें व सीसी जारी करावें।
गोशाला पूर्ण कर संचालन करवाए
जिले की ग्राम पंचायतोंe सभी शेष 20 गोशाला 25 मार्च तक पूर्ण होकर,संचालित होवे,और सभी का गोसंवर्धन बोर्ड में पंजीयन हेतु कार्यवाही सम्पन्न हो जावे।

आंगनवाड़ी कार्य प्रगति समीक्षा
सभी आंगनवाड़ी जो मनरेगा कन्वर्जेंस से है,25 मार्च तक पूर्ण कर महिला बाल विकास को हैंडओवर की जावे।
विश्वकर्मा योजना आवेदन ऑनलाइन निराकरण समीक्षा। 22 ग्राम पंचायत में 2 से अधिक आवेदन अभी सरपंच लॉगिंग पर निराकरण हेतु लंबित हैं, इन्हें आज ही निराकृत कर अग्रेषित करें। पीएम आवास 20 मार्च तक 100% आवास पूर्ण कराने है,एक एक आवास की समीक्षा शाखा प्रभारी करें, जिन की लापरवाही,उदासीनता स्पष्ट होती हो उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।

एसबीएम व सीएससी पूर्णता समीक्षा कर 59 ग्राम पंचायत में 159 sbm शौचालय पूर्ण होना शेष है,इन्हें 15 मार्च तक पूर्ण कराकर राशि भुगतान कराया जावे।
समय सीमा में कार्य निष्पादन,
सी आर हेतु कार्य निष्पादन रिपोर्ट एवं स्वमूल्यांकन
31मार्च तक किये कार्य प्रदर्शन के आधार पर सचिव ग्राम पंचायत की सीआर लिखी जाएगी।

About The Author

Related posts