आगर-मालवा मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें – कलेक्टर श्री सिंहडीएलसीसी की बैठक आयोजित


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा 10 अगस्त। उद्यम क्रांति योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे की जिले के आधिकाधिक युवा योजना से जुड़कर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स एवं सलाहकार समिति की बैठक में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्व-रोजगार योजना से जुड़े विभाग अपने विभागों की योजनाओं में अधिकाधिक युवाओं को जोड़कर बैंको से समन्वय कर ऋण वितरण करवाए।

संत रविदास योजना, डॉ भीमराव आर्थिक कल्याण योजना आदि में लक्ष्य अनुरूप हितग्राहियों से आवेदन करवाकर बैंकों से समन्वय करते हुए ऋण वितरण करवाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दें तथा उन्हें अधिकाधिक बैंक लिंकेज करवाएं। सभी बैंकर्स पीएम स्वनिधि योजना मे प्राथमिकता से ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर द्वारा जनधन योजना, शिक्षा ऋण, स्व रोजगार योजनाओं में त्रैमासिक लक्ष्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों एवं बैंकर्स को दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एलडीएम श्री दिलीप सिंह, नाबार्ड के एनके सोनी सहित जिला अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts