कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा सीहोर के द्वारा मकर संक्रांति और श्री राम दिवाली पर मकर संक्रांति के उपलक्ष में मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रखा गया । जिसने मंडल के सभी बहनों की तरफ से दो-दो मेंबर को बुलाया गए। करीब 45 से 50 मेंबरों द्वारा हल्दी कुमकुम लगाकर एक-एक उपहार भेट कर स्वागत किया एवं एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर अनेक प्रकार के प्रितियोगिताए भी आयोजित की गई। जिसमे सभी ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित बहनों में प्रेमलता रूठिया, प्रतिभा झंवर, निर्मला व्यास ,शशि विजयवर्गीय, ममता पितलिया, संध्या विजयवर्गीय, विनीत सोनी ,मंजू अग्रवाल ,पुष्पा सोनी ,मंजू भारतीय ,ज्योति रूठिया, किरण सोनी ,सरोज सोनी, इंदु भावसार, राधा शर्मा ,संगीता राठी, रजनी बाहेती, ज्योति अग्रवाल, गीता सोडाणी, आभा कासट, लता खंडेलवाल आदि उपस्थित रही। सभी बहनों का अध्यक्ष राजकुमारी पालीवाल, सचिव श्रीमती संध्या विजयवर्गीय ने सभी का आभार व्यक्त किया।