जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/आज दिनांक 26 अक्टूबर को बुद्धा पार्क में आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम.
कुशीनगर में आज दिनांक 26 अक्टूबर को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बुद्ध घाट रामाभार स्तूप में अमृत कलश यात्रा अभियान के दृष्टिगत अमृत कलश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय दुबे देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी कुशीनगर विधायक पीयन पाठक रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ समस्त विधायक एवं जिला अधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम जनमानस ने सहभागिता निभाई कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने अपने उपस्थिति में सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान देश से जुड़ा है बुद्ध घाट ऐतिहासिक स्थल पर यह देशभक्ति से जुड़ा हुआ है
यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने छात्र-छात्राओं के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण किया गया प्रत्येक ग्राम सभा विकासखण्ड में एकत्रित हुई मिट्टी और अक्षत राजधानी में जाकर राष्ट्रीय वाटिका में स्थापित होगी जिसे प्रत्येक देशवासी अपनो की भावना में उत्प्रोत होंगे आजादी के समय अमृत महोत्सव कलश तक भारत निश्चित ही विश्व गुरु बनेगा पूरे राष्ट्र में इस अभियान से राष्ट्रीयता की भावना का संचार होगा भारत विश्व के अग्रणी देश में अग्रिम पत्ती में खड़ा है। सांसद देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सर्वश्रेष्ठ संकल्प सरकार हो रही है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान सबको आवास शौचालय गैस सिलेंडर चिकित्सा आदि सुविधा अभियान चला कर दी है उनके मार्गदर्शन में देशभर में अमृत कलश के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है अमृत कलश यात्रा से लोगों में जागृति आई है राष्ट्रवाद की नई अलग जाग रही है अमर वीर शहीदों की याद में हुए श्रद्धांजलि अर्पित हुआ ।
विधायक कुशीनगर पीएन पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के बगल में अमृत वाटिका बनेगी जिसमें सभी ग्रामों से एकत्रित हुए माटी को रखा जाएगा विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति से उत्प्रोत है सभी ग्रामों के अक्षत माटी इकट्ठा कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा पूरे देश भर में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए राष्ट्र की भावना जागृति करने का सुनहरा अवसर है विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा कि बुद्ध पार्क में आयोजित या कार्यक्रम अमर वीर सपूतों की याद में हो रहा है वीरों के प्रति एक सच्चे श्रद्धांजलि देने का सुनहरा अवसर है विधायक तमकुही डॉक्टर असीम राय ने कहा कि भारत आज आजादी के 75 में साल पूर्ण कर लिए हैं भारत के प्रधानमंत्री आशीर्वाद स्वरुप मिट्टी एकत्र कर राष्ट्रीय भर में अमृत कलश यात्रा का अभियान सफलतापूर्वक कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव के दौरान हम सभी देशभक्त को आत्मसात करते हुए अमर वीरों को नमन और वंदन करते हुए हम सभी उपस्थित है सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश वहां को राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किया गया इस अभियान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय इनरहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर पट्टी फाजिलनगर उच्च प्राथमिक विद्यालय बसडिला पांडे की छात्राओं ने नृत्य और सांस्कृतिक प्रोग्राम किया वीर सपूतों और अमर शहीदों को याद किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी 14 विकास खण्डो के ब्लॉक प्रमुख वीडियो नगर निकायों नगर पंचायतों के अध्यक्ष माननीय जनप्रतिनिधि गण परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर पंचायत रामकोला के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा रामकोला अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
इन्हें भी पढ़े :
MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online