बालकृष्ण कुशवाहा हत्याकांड में आया फैसला, 6 आरोपियों को आजीवन कारावास। 8 साल बाद अपर सत्र न्यायाधीश राजेश भंडारी की न्यायालय ने सुनाया फैसला। भाजपा पार्षद कल्लू कुशवाहा, रानू कुशवाहा, अजय अहिरवार, वीरेन्द्र कुशवाहा
, अरविन्द कुशवाहा और बृजेन्द्र कुशवाहा को मिली आजीवन कारावास की सजा। आरोपियों ने दिसंबर 2016 में हाइवे पर फोर व्हीलर वाहन से रौंदकर की थी बालकिशन की हत्या।
टक्कर मारने के बाद तीन-चार बार रौंदकर की थी हत्या। न्यायालय ने सुनाया फैसला। आरोपियों को हुआ आजीवन कारावास। चर्चित भाजपा नेता बालकिशन हत्याकांड में पार्षद सहित छह को मिली आजीवन कारावास की सजा।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip