कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
नर सेवा नारायण सेवा कथन को चरितार्थ करते हुवे गर्मी में लोगों के पानी पीने के लिए बस स्टैंड गरोठ पर भारत विकास परिषद शाखा गरोठ द्वारा जल मंदिर( प्याऊ ) का शुभारंभ आज किया गया। जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। समाजसेवियों को गर्मी के मौसम में जगह-जगह नि:शुल्क प्याऊ लगाना चाहिये। जिससे आमजन प्यास लगने पर आसानी से नि:शुल्क पानी पी सके।इसी संकल्प के साथ भारत विकास के सदस्यों के सहयोग से नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया ।
इससे सभी राहगीरों को नि:शुल्क पेयजल मिल सकेगा। इस अवसर पर जल मंदिर के संयोजक मनोज जी चौधरी ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ संजय पंजाबी ,सचिव हेमंत पाटीदार, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा , सुरेश शर्मा ,नरेन्द्र चौधरी , राधेश्याम विश्वकर्मा, के के भट्ट, घनश्याम पाटीदार, मुकेश धनोतिया , दिनेश चौधरी,सुरेश मांदलिया , प्रवीण अग्रवाल, अनिल व्यास , कैलाश चौधरी, दीपक सेठिया , बी के रत्नावत, एन के मालवीय , महेंद्र शर्मा , चंद्रशेखर शर्मा , कैलाश घड़िया , सत्यनारायण घड़िया, उमंग जैन बालाराम विश्वकर्मा , भेरूलाल भूत आदि सदस्य उपिस्थत हुवे।