विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
विदिशा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में नटेरन में मीटिंग रखी गई थी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाने के बारे में जिस के मुख्य अतिथि सम्मानीय जिया लाल अहिरवार प्रदेश प्रभारी बसपा मध्य प्रदेश विशेष अतिथि माननीय जबीउल्ला खान जिला अध्यक्ष बसपा विदिशा माननीय नाथूराम जी जिला महासचिव बसपा विदिशा माननीय हरिनारायण मौर्य।
पूर्व जिला अध्यक्ष विदिशा बसपा माननीय महाराज सिंह दिवाकर पूर्व प्रत्याशी शमशाबाद बसपा माननीय आजाद भाई विधानसभा प्रभारी शमशाबाद बसपा माननीय अकेसिंह अहिरवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शमशाबाद बसपा माननीय आनंद सिंह अहिरवार विधानसभा अध्यक्ष शमशाबाद बसपा अध्यक्षा कर रहे पूरन सिंह जाटव कोषाध्यक्ष विधानसभा नियुक्त किए गए माननीय नर्मदा प्रसाद विधानसभा सचिव नियुक्त किए गए शमशाबाद बसपा माननीय छोटे राम सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किए गए।

माननीय घनश्याम अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किए माननीय गंगाराम सेक्टर अध्यक्ष माननीय डॉक्टर संजीव जी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
सामाजिक कुरीतियां मिटाने के लिए जाटव युवा जागृति संघ ने रखी मीटिंग
जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा का सपना हुआ साकार जयस संगठन के सभी सदस्य हुए एकजुट
धार। विधायक सिंघार ने बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने के साथ पांच हजार रुपये की राशि देने को कहा।